•   Thursday, 15 May, 2025
In the case of rape registered at the police station by Varanasi police station Bhelpar police arres

वाराणसी थाना भेलपर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत दुष्कर्म के अभियोग में वाँछित अभियुक्त हिमांश कुमार उर्फ अंश को गिरफ्तार किया 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलपर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत दुष्कर्म के अभियोग में वाँछित अभियुक्त हिमांश कुमार उर्फ अंश को गिरफ्तार किया 

अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व घटना का अनावरण हेतु मान पुलिस आयुक्त महोदय के आदेश अनुपालन क्रम व पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय के मार्गदर्शन व उपायुक्त जोन काशी महोदय के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक-12.05.2022 को थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान जरिये मुखबिर सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 0145/2022 धारा 376,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1.हिमांशु कुमार उर्फ अंशु पुत्र कुलदीप कुमार उर्फ लक्कड़ निवासी तुलसीपुर मोतीझील हरिजन बस्ती थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी को समय करीब 11.15 बजे दि0 12.05.2022 को मोतीझील तुलसीपुर के पास से गिरप्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का दिनांक. 

समय व स्थान - दिनांक 12.05.2022 को मोतीझील तुलसीपुर के पास से समय करीब 11.15 बजे
गिरफ्तार किया गया।

नाम व पता अभियुक्तगण

1. हिमांशु कुमार उर्फ अंशु पुत्र कुलदीप कुमार उर्फ लक्कड़ निवासी तुलसीपुर मोतीझील हरिजन बस्ती थाना भेलूपुर
कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरण1. प्रभारी निरीक्षक, रमाकान्त दूबे, थाना प्रभारी भेलूपुर कमिश्नरेट- वाराणसी।
2. आनि0 संतोष कुमार चौकी प्रभारी महमूरगंज थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी
3. का0 अनिल कुमार पटेल थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी
4. रि0का0 सर्वेश कुमार सिंह थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
कार्यालय काशी-जोन
कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)