•   Wednesday, 14 May, 2025
Heart Disease Check up Camp organized by North Eastern Railway Divisional Railway Hospital Varanasi In order to provide relief to the railway passengers in the scorching heat of Varanasi a summer serv

वाराणसी भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को राहत प्रदान करने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड जिला संघ वाराणसी  के सदस्यों द्वारा वाराणसी मंडल के मऊ एवं भटनी स्टेशनों पर ग्रीष्म कालीन सेवा शिविर लगाया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को राहत प्रदान करने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड जिला संघ वाराणसी  के सदस्यों द्वारा वाराणसी मंडल के मऊ एवं भटनी स्टेशनों पर ग्रीष्म कालीन सेवा शिविर लगाया गया

इन शिविरों के माध्यम से स्काउट्स एण्ड गाइड जिला संघ के पदाधिकारीगण एवं स्काउट गाइड के सदस्यों ने उक्त स्टेशनों पर आने-जाने वाली यात्री गाड़ियों के कोचों में प्यासे यात्रियों को पीने का पानी पहुँचाकर उनकी क्षुधा शान्त की । 
पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड, जिला संघ वाराणसी द्वारा ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर का आरम्भ किये जाने इस रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को गर्मी के मौसम में काफी सुविधा हो रही है।
इस शिविर के माध्यम से स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों के अंदर  सेवा भाव जागृत कर मानवीय संवेदनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शिविर में स्काउट मास्टर बिनोद कन्नौजिया, रोवर लिडर सिद्धेश्वर खरवार, सोनू यादव, आदर्श सिंह, रंजीत गुप्ता, आरिफ़ अंसारी, आकाश यादव nआदि का सहयोग सराहनीय रहा।

*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)