पीलीभीत जनपद में जेई व ठेकेदार की मिलीभगत से नाली निर्माण में किया जा रहा है बड़े स्तर का घोटाला


जेई व ठेकेदार की मिलीभगत से नाली निर्माण में किया जा रहा है बड़े स्तर का घोटाला
पीलीभीत तहसील अमरिया के ग्राम पिंजरा भवन पुरी मैं विधायक निधि से आरसीसी का रोड डाला जा रहा है जिसमें साइटों में नाली जो बन रही है उसमें पीला ईट और नदी का बालू लगा रहा है गांव वालों की शिकायत करने पर भी ठेकेदार रमन गोयल अपना काम धांधली से कर रहा है ठेकेदार रमन गोयल जे ई वेद प्रकाश की मिलीभगत से काम हो रहा है आज जब पत्रकार पिंजराभवन पुरी पहुंचे गांव के पूर्व प्रधान और गांव के लोगों ने वाइट दी और कहां हमने ठेकेदार से कई बार मना किया है कि यह काम गलत कर रहे हैं तो ठेकेदार रमन गोयल ने कहा आपका इसमें एक्शन कुछ नहीं है मैं जो भी लगा रहा हूं वह मेरा काम है आप लोगों का काम नहीं है जब पत्रकार की फोन पर बात जेई वेद प्रकाश से हुई वेद प्रकाश ने कहा पीला ईट नदी का बालू लगा रहे हैं यह गलत है पत्रकार ने वेद प्रकाश जीई की रिकॉर्डिंग भी भी कर ली गई है रमन गोयल ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है और गांव वालों से यह कहता है कि आपसे जो कर मिले वह कर लो।
रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार कब्जे से चोरी का एक अदद घरेल गैस सिलेण्डर बरामद

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 02 नफर अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन व एक अदद खाली मैगजीन 0.32 बोर व एक अदद तमंचा 0.315 बोर बरामद
