•   Wednesday, 14 May, 2025
Heart Disease Check up Camp organized by North Eastern Railway Divisional Railway Hospital Varanasi

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल चिकित्सालय, वाराणसी द्वारा हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल चिकित्सालय, वाराणसी द्वारा हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन

वाराणसी 06 मई 2022; पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय, रेल कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा उनके उच्च गुणवत्तायुक्त इलाज हेतु सदैव प्रयासरत है। इसी क्रम में मंडल चिकित्सालय वाराणसी में आज 06 मई,2022 को पूर्वाह्न (कार्डिएक) हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया  गया। 

इस हृदय रोग से संबंधित जांच शिविर में बत्रा चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. संजीव शर्मा ने हृदय रोगियों का जांच किया एवं उससे संबंधित सलाह/परामर्श रोगियों को दी।  इस चिकित्सा शिविर में कुल 25 हृदय रोगियों की ईसीजी सहित गहन जाँच  चिकित्सा संबंधी सलाह दी गई। वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ अब्दुल माबूद के संयोजन में हृदय रोग जाँच शिविर में आये मरीजों को  हृदय रोग एवं हृदयाघात से संबंधित रोगो से बचाव हेतु संयमित जीवन शैली अपनाने,सादा पोषक भोजन ग्रहण करने एवं नियमित व्यायाम करने का सुझाव दिया गया ।

जाँच शिविर में  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र सिंह नबियाल ने बताया कि हृदय रोगियों तथा अन्य रोगो हेतु भविष्य में भी निश्चित अन्तराल के बाद इस प्रकार की जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि वाराणसी मण्डल के चिकित्सा लाभार्थियों को इन सुविधाओं का पूरा पूरा लाभ मिल सके।

*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)