गाजीपुर नारी सशक्तिकरण की शुरुआत भगवान परशुराम ने की थी राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु


गाजीपुर नारी सशक्तिकरण की शुरुआत भगवान परशुराम ने की थी राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु
गाजीपुर:- ब्राह्मण मंच जनसेवा के तत्वावधान में नगर के स्थानीय रामलीला स्थल लंका मैदान में भगवान परशुराम जयंती का आयोजन किया गया ।जिस के मुख्य अतिथि आयुष्य राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु जी रहे। राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज नारी सशक्तिकरण की बात होती है । लेकिन भगवान परशुराम ने इसकी शुरुआत सबसे पहले किया था। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता के कल्याण के लिए दिया था । इस दौरान पत्रकारों ने चंदौली के घटना के बारे में बात करना चाहा तो उन्होंने कहा कि आज का दिन भगवान के लिए समर्पित है ।उक्तघटना को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है जो लोग जिम्मेदार थे। और जिन्होंने गलतियां की थी उनको सजा मिली है । उन्हें सस्पेंड किया गया । और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।इस दौरान अखिलेश यादव के द्वारा करो ना कॉल से लेकर एक ट्वीट किया गया था। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ट्विटर बना ही है ट्रीट करने के लिए। सारी दुनिया के करोड़ों लोग ट्वीट किया करते हैं। हर टृवीट पर जाए तो आप परेशान हो जाएगें। उनको ट्वीट करने दीजिए। और समाज में समाज के हित काम कर काम हो रहा है ।वह सरकार कर रही है। केंद्र और प्रदेश की सरकार अपने भारत वंशियोकेलिए हिंदुस्तानियों और राष्ट्रवादियोके् लिए काम कर है। और समाज के हित लिए काम कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विजय मिश्रा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
