•   Thursday, 15 May, 2025
Ghazipur police station Baresar arrested three killers of mother

गाजीपुर थाना बरेसर ने मां के तीन हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर थाना बरेसर ने मां के तीन हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर:;जनपद के थाना बरेसर पुलिस ने थाने पर पंजीकृत मु।अ।स।४४,२०२२धारा३०२भादवि मे वांछित अभियुक्तो रमेश टराजभर पुत्र स्व, रामाधार राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर, विनोद राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर, संजाफी देवी पत्नी रमेश राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर को 12 मई 2022 को करीब 4:30 बजे माटा पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा संपत्ति के विवाद को लेकर अपने मां का हत्या गत 10 मई 2022 को दिन में अपने घर में करने के पश्चात शव को दोपहर में सुनसान पाकर घर के बाहर नाली के खड़ंजे पर रखकर फरार हो गए। अभियुक्त द्वारा अपनी मां की हत्या के पीछे खेत बेचने से प्राप्त पैसा ना दिए जाने व शेष खेत को बेचने के विवाद में तख्त पर सिर पटक कर हत्या कर दी गई ‌।

रिपोर्ट-प.कृष्ण विहारी त्रिवेदी. गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)