गाजीपुर थाना बरेसर ने मां के तीन हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गाजीपुर थाना बरेसर ने मां के तीन हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर:;जनपद के थाना बरेसर पुलिस ने थाने पर पंजीकृत मु।अ।स।४४,२०२२धारा३०२भादवि मे वांछित अभियुक्तो रमेश टराजभर पुत्र स्व, रामाधार राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर, विनोद राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर, संजाफी देवी पत्नी रमेश राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर को 12 मई 2022 को करीब 4:30 बजे माटा पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा संपत्ति के विवाद को लेकर अपने मां का हत्या गत 10 मई 2022 को दिन में अपने घर में करने के पश्चात शव को दोपहर में सुनसान पाकर घर के बाहर नाली के खड़ंजे पर रखकर फरार हो गए। अभियुक्त द्वारा अपनी मां की हत्या के पीछे खेत बेचने से प्राप्त पैसा ना दिए जाने व शेष खेत को बेचने के विवाद में तख्त पर सिर पटक कर हत्या कर दी गई ।
रिपोर्ट-प.कृष्ण विहारी त्रिवेदी. गाजीपुर
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को प्रदान किया गया

वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद
