•   Wednesday, 14 May, 2025
Ghazipur Kasimabad Police got a big success Police has arrested a youth with an illegal firearm and

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है

पुलिस ने अभियुक्त को चालान कर जेल भेज दिया।
   थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह थाने के उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव हमराही बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था  बनाए रखने के लिए गस्त पर थे । इसी दौरान मुबारकपुर (उपाधि) के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर अवैध तमंचा और 315 बोर की एक जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में अभियुक्त ने में अपना नाम सर्वेश राजभर पुत्र गामा राजभर निवासी ग्राम कोदई थाना मरदह जनपद गाजीपुर बताया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 03/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव के साथ कां० देवेंद्र कुमार और कां० सुनील शुक्ला शामिल रहे।

रिपोर्ट-सतेंदर यादव.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)