गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है


गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है
पुलिस ने अभियुक्त को चालान कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह थाने के उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव हमराही बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त पर थे । इसी दौरान मुबारकपुर (उपाधि) के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर अवैध तमंचा और 315 बोर की एक जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में अभियुक्त ने में अपना नाम सर्वेश राजभर पुत्र गामा राजभर निवासी ग्राम कोदई थाना मरदह जनपद गाजीपुर बताया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 03/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव के साथ कां० देवेंद्र कुमार और कां० सुनील शुक्ला शामिल रहे।

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
