वाराणसी जनपद में जुए ने सारी सीमाओं को पार, अनगिनत परिवार है आत्महत्या के दौर में संरक्षण दाता बने थानेदार


वाराणसी जनपद से लगातार जुआ की सूचनाएं के बावजूद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की भूमिका नगण्य नजर आ रही है।
आपको बताते चले कि वाराणसी जनपद में कोई भी ऐसा थाना नही बचा जहां जुआ (ताश) खिलवाने का कार्य न होता हो सबसे बड़ा जुए का अड्डा के नाम मे चर्चित स्थान सिटी स्टेशन के समाने जो थाना जैतपुरा अंतर्गत किसी बंगाली दादा का मकान बताया जा रहा है यह जुआ का अड्डा तीन साल पुराना बताया जा रहा है सूत्रों अनुसार इसके संचालक नाम निकी जायसवाल जा रहा है जो जैतपुरा का निवासी कहा जा रहा है जब कि बताया इसका एक अपराधी साथी जो लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है जो चर्चित किसी हेमंत गुरु के नाम से जाना जाता है।
जब कि इसी व्यक्ति जैतपुरा में दूसरा जुआ का अड्डा खण्डहर वाला मकान छमुहानी पर बताया जा रहा है।
वही जनता की मांग है पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से तत्काल अपने प्रभाव से इन जुआ (ताश) घर को बंद करा कर लाखों घर उजड़ने से बचाया जा सकता है.
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
