जौनपुर नौपेड़वा बेलापार शाही जमा मस्जिद में दो साल बाद हुई ईद की नमाज मांगी गई देश में अमन खैर की दुआ, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था


जौनपुर नौपेड़वा बेलापार शाही जमा मस्जिद में दो साल बाद हुई ईद की नमाज मांगी गई देश में अमन खैर की दुआ,
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
जौनपुर जिले नौपेड़वा बेलापार शाही जमा मस्जिद में 30 दिन के पूरे रोजा मुक्कमल होने की खुशी पर ईद की नमाज अदा की गई,
हालांकि पिछले 2 साल से कोरोना की गाइड लाइन के कारण शाही जमा मस्जिद में ईद की नमाज नहीं हो सकी थी,।
नमाज संपन्न होने पर मस्जिद कमेटी ने आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, वही बक्शा प्रशासन भी से मस्जिद पर ही मुस्तैद रहा,
वही कमेटी की तरफ से लगाए गए पंडाल में कौमी यकजहती का परिचय देते हुए अमन पसंद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी।इस मौके पर बक्शा ब्लाक प्रमुख मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य श्री महेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे और कमेटी के जिमेदार लोग मौजूद थे सलमान खान जौनपुरी अफजल शेख अजीम शाबाज यदि लोग मौजूद रहे

वाराणसी थाना चौक के तेजतर्रार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने सूचना मिलते ही आनलाइन जुआ खेलाने वाले की 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार व दो अदद एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड 1250 रूपया बरामद
