सोनभद्र सोन नदी का जलस्तर घटने से चोपन रेलवे कालोनियों में पानी के लिए मचा हहाकार


सोनभद्र सोन नदी का जलस्तर घटने से चोपन रेलवे कालोनियों में पानी के लिए मचा हहाकार
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, जल ही जीवन है ,जल बिना सब कुछ अकारथ हैं सोन नदी का जल स्तर निरन्तर कम हो रहा है।
चोपन में सोन संगम है यहाँ तीन नदियों (सोन ,बिजुल, रेणु ) का संगम है फिर भी सोन नदी का जलस्तर अब तक के निचले स्तर पर है। प्रचण्ड गर्मी के कारण रेणु नदी डेम से सप्लाई कम हो गया है वही विजुल सूखने की कगार पर है जबकि सोन की भी यही स्थिति हैं। सोननदी से चोपन रेलवे क्वाटर्स में पानी की सप्लाई होती हैं। जलस्तर कम होने से पानी की सप्लाई नही हो पा रही हैं। प्रचण्ड गर्मी में कर्मचारी बाल्टी लेकर पानी के लिए हैंडपंप ढूंढ़ते फिर रहे हैं। नगरपंचायत द्वारा कालोनियो में जगह जगह हैंडपंप लगाया गया हैं वो भी पानी छोड़ दिया हैं। कुछ सही निगरानी न होने से अपने हाल पर आंसू बहा रहा है। जबतक क्वाटरों में पानी मिलता रहा कर्मचारियों ने हैंडपंपों पर ध्यान नही दिया। हैंडपंप उपेक्षा के कारण भी खराब हो गया। अब एक सप्ताह से पानी की सप्लाई कम हो रहा हैं तो हैंडपंप की याद आने लगी। रेलवे के अधिकारियो की भी लापरवाही हैं । जो नगरपंचायत को स्वतंत्र रूप से कार्य नही करने दे रहे है। कर्मचारी डिप्टी से आते ही पानी की खोज में लग जा रहे हैं। सुबह सुबह स्नान कर सबको ड्यूटी जाना होता हैं । प्रचण्ड गर्मी के कारण कूलर में पानी तो ,बगान में पौधों को पानी, जानवरों को पिलाने के लिए पैनी। ऐसी स्थिति में पानी की सप्लाई न आना किसी सजा से कम नही है। इंद्र भगवान इतने नराज हैं कि छः माह से वारीस नही हुआ।
रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
