जौनपुर अनुपम कालोनी में बनाये गये पार्क का डीएम ने किया लोकार्पण


जौनपुर अनुपम कालोनी में बनाये गये पार्क का डीएम ने किया लोकार्पण
जौनपुर:-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग की अनुपम कालोनी में बनाये गये पार्क का लोकार्पण किया गया। यह पार्क रोटरी इंटरनेशनल जौनपुर एवं नगर पालिका के सहयोग से सुन्दरीकरण किया गया है। इस पार्क को सतत रूप से देखभाल की जिम्मेदारी रोटरी इंटरनेशनल जौनपुर को दी गयी है। रोटरी इंटरनेशनल आगामी अवधि में इसका पूर्ण देखभाल करेगा। इस पार्क में पॉम ट्री घास फूल तथा जलनिगम के सहयोग से समरसेबल पम्प लगा दिया गया है।
इसके अतिरिक्त इस पार्क में बच्चों को खेलने व ओपेन जिम तथा आई लव जौनपुर भी स्थापित किया गया है। मौके पर अपर जिलाधिकारी (भू० - रा०) जौनपुर, अपर जिलाधिकारी (वि० रा०) जौनपुर, उपजिलाधिकारी सदर जानपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जॉनपुर व नोटरी इंटरनेशनल के सदस्य मौजूद रहे।

वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
