चन्दौली आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जलाई नरेंद्र मोदी की फोटो किया जोरदार विरोध प्रदर्शन व अनशन


चन्दौली आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जलाई नरेंद्र मोदी की फोटो किया जोरदार विरोध प्रदर्शन व अनशन
चंदौली व ललितपुर के घटना की हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो-अभिनव राय।
बेटी बचाओ योगी जी की पुलिस से- संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट'
उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अभिनव राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी फोटो को जलाकर प्रदर्शन किया, व योगी तेरे जमाने में,बेटी लुट गयी थाने में,योगी मोदी शर्म करो आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने अनशन पर बैठे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि योगी जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, पर उत्तर प्रदेश में अब बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, ललितपुर में थाने में गैंगरेप पीड़िता का दरोगा द्वारा रेप किया जाता है,चंदौली में पुलिस द्वारा घर में घुसकर बेटियों के साथ मारपीट की जाती है और एक बेटी की हत्या कर दी जाती है। पुलिस महकमा और योगी सरकार मामले की लीपापोती में लगा है। अभिनव राय ने मांग की कि इस घटना की हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि अपनी बेटियों को किस से बचाएं ? भाजपा वालों से या योगी सरकार की पुलिस से या माफियाओं और गुंडों से। थाने पर पहुंचो तो दरोगा नहीं मिलता है। जिले पर जिलाधिकारी नहीं बैठ रहे हैं । थाने जाओ तो पता चलता है कि दरोगा जी कहीं जुगाड़ में गए हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। संतोष पाठक ने योगी जी से पूछा कि चंदौली के घटना में शामिल पुलिस वालों के घरों पर बुलडोजर कब चलेगा ? तहसीलदार सदर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और काफी मान मनौवल व आश्वासन के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया , तब जाकर धरना समाप्त हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट,पंकज सिंह,कला प्रसाद सोनकर,रवि वर्मा,प्रवीण चौबे
,वीरेंद्र यादव,साजिद अंसारी,पवन,युधिष्ठिर पांडेय सहित आम आदमी पार्टी के ढेर सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
