वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा लूट की नियत से हत्या कर फरार शटर समेत कल तीन नफ़र वांछित अभियुक्तगण अनज झा. यश सिंह व प्रमोद गुप्ता गिरफ्तार


वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा लूट की नियत से हत्या कर फरार शटर समेत कल तीन नफ़र वांछित अभियुक्तगण अनज झा. यश सिंह व प्रमोद गुप्ता गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के पर्यवेक्षण मे थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं-01802022 धारा 307,302,394,34,120 बी भा. द.वि. से संबंधित वाछित अभियुक्तगण 01.अनुज झा पुत्र लीलानाथ झा निवासी-बरगोरिया थाना पण्डोला मधुबनी बिहार 02.यश सिंह पुत्र जयप्रसाद सिंह हालपता-विश्वनाथपुरम कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी, स्थायी पता-बलईपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ 03. प्रमोद गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता निवासी-S 2/350 पाण्डेयपुर थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी को आज दिनांक-23.06.2022 को समय 02.45AM पर गोइठहा रिंग रोड मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण
के कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर,02 अदद जिन्दा कारत्स .32 बोर, 01 अदद तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर UPG5EF5748, 02 अदद मोबाईल फोन, डकैती डालने के लिए 01 अदद रॉड बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं- 0187/2022 धारा 402 भादवि, मु0अ0सं०-0188/2022 धारा 3/25 आम्सू एक्ट व मु0अ०सं0-0189/2022 धारा 3/25 आम्स्एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक-14.06.2022 को वादी मुकदमा श्री महेन्द्र पाल पुत्र राम चरन पाल निवासी ग्राम छाही दूर्गा भवानी थाना सारनाथ वाराणसी ने उनके चाचा लालजी पाल पूत्र झीगाट् पाल निवासी ग्राम छाही दूर्गा भावानी थाना सारनाथ वाराणसी जो गुटका फैक्ट्री आसीकी बनारसी के डीसीएम गाड़ी के चालक है, विमल पेट्रोल पम्प लालपुर पर अपने खलासी मनीष यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम रुस्तमपुर थाना चौबपुर वाराणसी को अपनी मोटर साइकिल से पांडेपुर चौराहे पर छोड़ने जा रहे थे कि तभी दैत्रावीर बाबा मंदिर से थोड़ा आगे जाने पर पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति पल्सर गाड़ी से आये और रुकने के लिय बोले जब मेरे चाचा गाड़ी धीमा किये तो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दिया और जब वे गाड़ी लेकर गिर गये तो मनीष यादव को भी कुछ दूर भागने पर गोली मार कर घायल कर देने के संबंध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार
पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु०अOसं० 1802022 धारा 307,302, 394,34,120 बी भादवि पंजीकृत कर, विवेचना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव द्वारा संपादित की जा रही है।
पुछताछ का विवरण-पुछताछ करने पर अभियुक्त प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मैं व श्यामबाबू वर्मा एवं अभिषेक पटेल उफ बच्चा पंचर वाला तथा विकास सिंह चारो लोग।PL सट्टे में पैसा लगाते थे। हम चारों लोग।IPL के सट्टे में बहुत रुपया हार गये, जिससे हम लोग काफी कर्जदार हो गये थे तभी श्यामबाबू ने बताया कि हमारे गाँव के काफी लोग गोइठहा मे पान-सूपारी फैक्ट्री में काम करते हैं । मैंने चालाकी से उन लोगों से यह जानकारी प्राप्त कर लिया कि कम्पनी के मालिक का ट्रूक चालक व सेल्समैन द्वारा काफी रुपया वसूलकर रात्रि में लाया जाता है और ट्रक पेट्रोलपम्प पर खड़ा करके चालक व सेल्सम रुपया ऑफिस में जमा करने प्रेमचन्द्र नगर कालोनी मे मालिक के आवास पर रात में ही जाते है। हम चारों लोगों ने रुपया लूटने की तीन बार कोशिश किये किन्तु सफल नहीं हो पायेा। तब अभिषेक पटेल उर्फ बच्चा पंचर वाला ने बताया कि उसके
जानने वाले दो शूटर है और उनका नम्बर भी दिया। तब रोहित यादव हमलोगों को मिस्टर मंकी रेस्टोरेन्ट काली माता मन्दिर से भक्ति नगर जाने वाली रोड पर बुलाया जहाँ पर रोहित से हमलोगों की वार्ता हुई। रोहित ने बताया कि मैं अपने बॉस से बात कर के बताऊंगा । इसके बाद अभियुक्त यश सिंह व अनुज झा ने बताया कि रोहित पूरी बात गैंग के मुखिया दिपांकर पटेल व हमलोगों के सामने रखा तब दिपांकर पटेल ने बताया कि हमलोगों के गैंग के सुप्रिम मुखिया श्ीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित व रवि पटेल है, दोनो चित्रकूट व गाजीपूर जेल मे बंद है। दोनो लोगों से बात करने के बाद ही कोई निर्णय ले श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित व रवि पटेल से मै पेशी पर व वैसे जाकर मिला था दोनो लोगों में यह पैसा लूटने की आज्ञा दे दी है और योजना इसप्रकार बताये है कि दो लोग जो काम लेकर आये हैं उनको रिंग रोड पुल पर रेकी करने के लिए लगा
दिया जायेगा, दो लोगों को दोपहिया से पेट्रोलपंप और प्रेमचन्द्र नगर कालोनी मोड़ के बीच रेकी करने को लगाया जायेगा तथा दो लोग असलहा के साथ व्यक्तियों को लूटेंगे एवं दो लोग उनकी सुरक्षा के लिए पीछे से रहेंगे। इसी योजना के तहत दिपाकर के निर्देश पर अभिषेक पटेल उरफ बच्चा पंचर और प्रमोद गुप्ता को रिग रोड अंडर बाइपास पर हमलोग लगाये थे तथा विकास सिंह व श्याम बाबू वर्मा को विकास की स्कूटी से पेट्रोलपंप से प्रेमचन्द्र नगर कालोनी वाले मोड़ तक रेकी करने व गाडी पहचानने के लिए लगाए थे। पूर्व योजना के तहत हम चारों लोग अनुज झा, रोहित यादव, यश सिंह व दिपांकर पटेल लहुराबीर पर मिले, जहाँ पर दिपांकर व रोहित ने हम दोनो लोगो को पिस्टल व कारतूस दिया । अभियुक्त यश सिंह ने बताया कि मुझे वे लोग तमंचा व कारतूस दिये थे और बताये थे कि तुम अपनी पल्सर से अनुज झा के पीछे बैठाकर ले जाओ।
रोहित व दिपांकर पल्सर गाड़ी से मय असलहा के गली में थे । जब डिसीएम रिंग रोड आजमगढ़ अंडर बाइपास पास किया तो प्रमोद गुप्ता और अभिषेक पटेल ने बताया कि डिसीएम क्रास कर गयी, डिसीएम पेट्रोलपंप पर खडी हो गयी। पूर्व योजना के अनुसार श्यामबाबू व विकास सिंह स्कूटी से नजर रखने लगे विकास पैदल टहलकर भी नजर रख रहा था, जैसे ही डिसीयम चालक व सेल्समैन अपनी मोटरसाइकिल से रुपया लेकर निकले तो श्यामबाबू व विकास उनके साथ स्कूटी से लग गये और हमलोग पल्सर से दैत्रावीर बाबा मन्दिर के पास तैनाती हालत में खड़े थे तभी श्याम बाबू और विकास ने मोटरसाइकिल सवार लोगों की तरफ इशारा करते हुए बताये कि यही है। तब हमदोनो लोगो ने उनका पीछा किया। अभियुक्त अनुज झा ने बताया कि पीछा करते हुए मैंने अपनी पिस्टल से मोटरसाइकिल चालक को गोली मार दिया, मोटर साइकिल
चालक मौके पर गिर गया और पीछे बैठा सेल्समैन रुपया लेकर भागने लगा और शोर मचाने लगा। तब हमने जान से मारने की नियत से सेल्समैन को दौड़ाकर गोलीमार दी, फिर भी सेल्समैन रुपयों से भरा बैग लेकर भागा और मै गोली चला रहा |था उसी मे वह काफी शोर मचाया जिससे हम दोनो लोग बिना रुपया लूटे, इस डर से कि कहीं पकड़े न जाये मौके से भाग गये थे। आज पुनः हम गैंग के मुखिया दिपांकर पटेल पुत्र प्रेमकुमार निवासी रमदत्तपुर थाना लालपूर पाण्डेयपुर वाराणसी व हमारे साथी रोहित यादव पुत्र भईया लाल यादव निवासी C-276o जगतगंज थाना चेतगंज वाराणसी एवं अभिषेक पटेल उर्फ बच्चा पंचर वाले पूत्र प्रमोदकुमार निवासी 2365 छोटालालपुर थाना कैण्ट वाराणसी मिलकर रोड पर जा रहे व्यक्तियों
को लूटने वाले थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिये गए और हमारे साथी दिपांकर, रोहित व अभिषेक मौके से भाग गये।
गिरफ्तार अभियक्तगण का विवरण-
1.अनुज झा पुत्र लीलानाथ झा निवासी- बरगोरिया थाना पण्डोला मधुबनी बिहार उम्न करीब 25 वर्ष ।
2.यश सिंह पुत्र जयप्रसाद सिंह हालपता- विश्वनाथपुरम कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी, स्थायी पता- बलईपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 र्ष ।
3.प्रमोद गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता निवासी- S2350 पाण्डेयपुर थाना कैण्ट कमिश्रेट वाराणसी उम्र करीब 34 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-01 अदद पिस्टल 32 बोर,02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर,01 अदद तमंचा .315 बोर,02 अदद जिन्दा 315 बोर.01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर UPE5EF5748,02 अदद मोबाईल फोन,01 अदद रॉड कारतूस डकैती डालने के लिए बरामद ।5:28 D9
आपराधिक इतिहास-
यश सिंह पत्र जयप्रसाद सिंह हालपता- विश्वनाथपुरम कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्वरेट वाराणसी
1.मु०अ0सं०- 0016/2021 धारा 379 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रे्ट वाराणसी
2.मु०अ0सं०-0095/2022 धारा 323.504,506 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी
3.मु०अ0सं०-0129/2022 धारा 323,504,506 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी
4. मु०अ0सं०-0180/2022 धारा 307,302, 394,34 120बी भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी
5 मु०अ०सं०-018772022 धारा 402 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी ।
6.मु०अ0सं0-0189/2022 धारा 3/25 आम्स एक्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी
अनुज कुमार झा पुत्र लीलानाथ झा निवासी- बरगोरिया थाना पण्डोला मधुबनी बिहार
1.मु०अ0सं०-0180/2022 धारा 307,302,394,34 120बी भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी
2.मु०अ0सं०-0187/2022 धारा 402 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी
3.मु0अ0सं०-0188/2022 धारा 325 आम्स्स एक्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी
प्रमोद गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता निवासी- 92/350 पाण्डेयपुर थाना कैण्ट कमिश्रेट वाराणसी
1.मु०अ0सं०-0180/2022 धारा 307,302.394,34 120बी भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी
2.मु०अ0सं0-0171/2020 धारा 406.420.504,506 भादवि थाना कैण्ट कमिश्रेट वाराणसी
3.मु०अ0सं०-0187/2022 धारा 402 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी
| गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1.प्र0नि० सतीश कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
|2.उ0निo ईशचन्द यादव चौकी प्रभारी लालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
3.उ0निo प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी पहड़िया थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
4.उ0नि आनन्द कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी जिला जेल थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
5. उ0नि0 बृजेश मिश्रा क्राइम ब्रांच कमि० वाराणसी।
6.उ0निo आनन्द कुमार मिश्आर थाना लालपुर पाण्डेयपुर करमिश्रेट वाराणसी।
7.ह०का0 सुरेन्द्र मौर्या थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्चरेट वाराणसी।
|৪.का0 अरविन्द यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
11.का0 उपेन्द्र बहादुर सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
12.का0 चन्द्रेश कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
13.का0 अमित शुक्ला क्राइम ब्रांच कमि0 वाराणसी।
14.का० आलोक मौर्या क्राइम ब्रांच कमिo वाराणसी।
9.का0 जयश्री यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
10.का0 मनीष कुमार तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया
