वाराणसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी गिरफ्तार


वाराणसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून एवं व्यवस्था महोदय व पुलिस आयुक्त, अपराध द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा दिनांक 19.05.2025 को 01 नफर वारंटी अभियुक्त रवि सेठ पुत्र गोपाल सेठ निवासी K 29/6 चौखम्भा थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी, लगभग उम्र करीब 38 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 179/13 अ0स0 134/12 धारा 420,406,380,411 भा०द०वि० को निवासी K 29/6 चौखम्भा थाना कोतवाली वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान
दिनांक 19.05.2025 समय 13.20 बजे स्थान K 29/6 चौखम्भा थाना कोतवाली वाराणसी ।
नाम व पता अभियुक्तः-
अभियुक्त रवि सेठ पुत्र गोपाल सेठ निवासी K 29/6 चौखम्भा थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी, लगभग उम्र करीब 38 वर्ष ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
01. प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी ।
02. उ0नि0 आलोक कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी ।
03. उ0नि0 अश्वनी राय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
04. का0 कुँवर बहादुर सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
05. का0 भोलू खरवार थान चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट - वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी