वाराणसी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी गिरफ्तार


वाराणसी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून एवं व्यवस्था व श्रीमान् पुलिस आयुक्त, अपराध द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा दिनांक 19.05.2025 को 01 नफर मा० न्यायालय जे०एम० वाराणसी द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र मु0नं0 93745/23 धारा 363/311/370(5) भादवि0 थाना भेलूपुर ता0 पेशी 20.05.2025 से सम्बन्धित अभियुक्त महेश राणा पुत्र जानकी राणा निवासी रसोडीह थाना सरिया गिरिडीह झारखण्ड तथा मु0नं0 93745/2023 राज्य बनाम अनुराधा देवी वारण्टी अभियुक्त बताया। जिसे मा० न्यायालय द्वारा जारी प्रासेस का सार बताकर कैंट स्टेशन के बाहर पीलर नं0-48 के पास से बकायदा बजाफ्ता हिरासत पुलिस मे लिया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान
दिनाँक 19.05.2025 समय 11.20 बजे स्थान कैंट स्टेशन के बाहर पीलर नं0-48 के पास।
नाम व पता अभियुक्तः-
महेश राणा पुत्र जानकी राणा निवासी रसोडीह थाना सरिया गिरिडीह झारखण्ड ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
01. प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
02. उ0नि0 संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
03. उ0नि0 श्यामसुन्दर थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
04. का0 सुमित शाही थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
05.म0का0 ज्योति थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन
कमिश्नरेट - वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी