•   Wednesday, 14 May, 2025
Chandaulis helpless mother could not save her child by dragging the crocodile

चन्दौली बेबस माँ नही बचा सकी अपने बच्चे को मगरमच्छ खिंच कर ले गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली बेबस माँ नही बचा सकी अपने बच्चे को मगरमच्छ खिंच कर ले गया


चंदौली जिले के चकिया थाना अंतर्गत सिकंदरपुर पोस्ट के  विजयपुरवा गांव में  हादसे में एक  12 साल के  बच्चे को  मगरमच्छ  पानी में झपट कर गहरे पानी में ले गया और बच्चे की मां  इसे सिर्फ चिखने चिल्लाने के सिवा कुछ नही कर सकी । घटना के साथ आसपास के लोग नदी किनारे शोर मचाने लगे मगर लोगो का चिल्लाने के बाद भी मगरमच्छ ने बालक को नहीं छोडा और उसके प्राण निकलने के बाद सिकंदरपुर पुल के पास छोड़ कर  पानी में समा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर गांव के पास विजयपुरवा के रहने वाले पखंडू विश्वकर्मा की पत्नी अपने 12  साल के बच्चे जिसका नाम चंदन को लेकर नदी के किनारे कपड़ा धोने के लिए गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे एक मगरमच्छ ने मासूम चंदन पर हमला बोल दिया और उसे दबोच कर नदी में ले गया। इस घटना में मासूम चंदन की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने कहा कि मां के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गए और बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन किसी को कोई सफलता नहीं मिली। लोगों के शोरगुल सुनकर मगरमच्छ ने चंदन को बीच नदी में छोड़ दिया और वहां से गहरे पानी की ओर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से चंदन को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्यवाही में जुट गयी। इसके बाद चंदन की मौत से गुस्साए लोगों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और कहा कि गांव में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। जिसकी कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन वन विभाग की टीम द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। इसी वजह से आज एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)