•   Tuesday, 04 Nov, 2025
Wanted accused Sandeep Kumar arrested in the case of luring and kidnapping a teenager by Varanasi Th

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार गिरफ्तार अपहृता पीड़िता सकुशल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार  गिरफ्तार अपहृता पीड़िता सकुशल बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी तथा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 293/2024 धारा 137(2), 87 बी0एन0एस0 थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र विदेशी राम निवासी गजपतपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर को दिनांक-03.09.2025 को समय करीब 21.10 बजे लहरतारा बस स्टैण्ड के पास थाना मण्डुवाडीह वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 14.12.2024 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने खुद की नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष के घर से कुछ काम के लिये जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह पर मु0अ0सं0 293/2024 धारा 137(2), 87 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० अमरजीत कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-

संदीप कुमार पुत्र विदेशी राम निवासी गजपतपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

लहरतारा बस स्टैण्ड के पास थाना मण्डुवाडीह वाराणसी से, दिनांक 03.09.2025 को समय करीब 21.10 बजे ।

बरामदगी का विवरण -

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता उम्र करीब 16 वर्ष सकुशल बरामद।

आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 293/2024 धारा 137(2), 87 बी0एन0एस० थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 अमरजीत कुमार थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 राहुल सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 चन्द्रशेखर थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

4. हे0 का0 दयाशंकर शर्मा थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 बुद्धप्रिय गौतम थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

6. म० का० दीपिका सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)