•   Friday, 16 May, 2025
Wanted accused Samit Seth arrested by Varanasi police station Sigra police team

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त समित सेठ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा वांधित अभियुक्त समित सेठ गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के वाधिति अभियुको की गिर्फ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान
के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मु०अ0सं0-
14172022 धारा 354,392.323.506, 411 भाoयावि से संबधित वाछित अभियुक् सुमित सेठ
पुत्र सुनील सेठ निवासी गोकुल नगर कालोनी चांदपुर थाना मडुआडीह वाराणसी को बनार्स तंदूर
विला के पास थाना सिंगरा से आज दिनांक-23.05.2022 को समय 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया
। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक-21.04.2022 को पीड़िता के पिता द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के
आधार पर थाना सिंगरा पर मु०अOसं०-141/2022 धारा 354,392.323,506,411 भा०दणवि०
पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेषचना उणनिए नीरज कुमार ओझा द्वारा संपादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियूक्त का विवरण-
सुमित सेठ पुत्र सुनील सेठ निवासी गोकुल नगर कालोनी चांदपुर थाना मड़आडीह वाराणसी, उम्र 18
वर्ष।
विवरण पछताछ-
अभियुक्त सुमित सेठ ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरी दोस्ती पीड़िता के साथ काफी दिनो से थी
। हमलोग कभी-कभी रेस्टोरेंट में साथ जाकर खाना खाते थे। दिनांक- 18/04/22 की शाम को मैं उसे
मिलने के लिये बनारस तंदूर विला में बुलाया था जहां मेरी उससे कहासुनी हो गयी थी और मैने उसे
मारा-पीटा था । गुस्से में उसका आधार कार्ड व 1200 (बारह सौ रुपये) भी छीन लिया था। आधार
कार्ड मैने फाड़कर कुड़े में फेक दिया था और छीने गये पैसे में से 200 रुपये ही बचे थे जो आपने
बरामद कर लिया है बाकी पैसे खर्च हो गये।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1-उ0नि० नीरज कुमार ओझा थाना सिगरा, कमिश्रेट वाराणसी
2-हे0का0 देवी यादव थाना सिगरा, कमिश्रेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)