हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी नबी अहमद उर्फ लड्डन गिरफ्तार


हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी नबी अहमद उर्फ लड्डन गिरफ्तार
प्रयागराज:- थाना खुल्दाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े एक पुराने मामले में वांछित आरोपी नबी अहमद उर्फ लड्डन को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी मंगलवार को लकड़मंडी तिराहे से मुखबिर की सूचना पर की गई। आरोपी नबी अहमद प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र के चकिया कसारी मसारी का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 38 वर्ष बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी एक संगीन मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध प्रयागराज के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें जालसाजी, मारपीट, धमकी और सार्वजनिक जुआ अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जनमेजय कुमार, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, महिला उपनिरीक्षक कल्पना पटेल और कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट- मो. रिजवान प्रयागराज, इलाहाबाद