•   Saturday, 01 Nov, 2025
Prayagraj District Magistrate administered the oath of unity paid homage to Sardar Patel on National Unity Day

प्रयागराज जिलाधिकारी ने दिलाई एकता की शपथ, राष्ट्रीय एकता दिवस पर , सरदार पटेल को किया नमन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज जिलाधिकारी ने दिलाई एकता की शपथ, राष्ट्रीय एकता दिवस पर , सरदार पटेल को किया नमन

प्रयागराज, 31 अक्टूबर 2025 भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को संगम सभागार में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और अदम्य इच्छाशक्ति के कारण आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा देशवासियों में यह संदेश प्रसारित करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक स्वर में शपथ दोहराई— “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा…”

संगम सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) विजय शर्मा, अपर जिलाधिकारी (नजूल) संजय पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्र सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति सभी को प्रेरित करना और सरदार पटेल के योगदान को नमन करना रहा।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)