•   Thursday, 30 Oct, 2025
Major breakthrough in Prayagraj Dhoomanganj murder case: Two accused Irfan and Hussain carrying a reward of 50 000 each arrested from Chitrakoot; search continues for three absconding accused

प्रयागराज धूमनगंज हत्या कांड में बड़ी सफलता: चित्रकूट से 50-50 हजार के इनामी दो आरोपी इरफान और हुसैन गिरफ्तार, तीन फरार की तलाश जारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज धूमनगंज हत्या कांड में बड़ी सफलता: चित्रकूट से 50-50 हजार के इनामी दो आरोपी इरफान और हुसैन गिरफ्तार, तीन फरार की तलाश जारी

प्रयागराज:-दीवाली के दिन मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप पर संविदाकर्मी रावेंद्र उर्फ मुन्नू की हत्या मामले में एसटीएफ उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता मिली है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 342/2025 के दो वांछित व ₹50-50 हजार के इनामी आरोपी — इरफान अहमद पुत्र मकबूल अहमद और मो. हुसैन पुत्र हसनैन, दोनों निवासी मरियाडीह, को एसटीएफ ने चित्रकूट के मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों ने कबूला कि 21 अक्टूबर को पेट्रोल पंप पर रावेंद्र की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या उन्होंने व उनके साथियों ने की थी। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया है। हत्या के बाद दोनों आरोपी लगातार स्थान बदलकर पुलिस से बचते रहे। इनके खिलाफ हत्या, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

गौरतलब है कि इस हत्याकांड में कुल 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी, जिनमें सात नामजद आरोपी शामिल थे — हसनैन, नुरैन, कामरान, अली, इरफान, हुसैन और फैज। 27 अक्टूबर को पुलिस ने अली और कामरान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। अब तक चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि हसनैन, नुरैन और फैज की तलाश जारी है।

धूमनगंज हत्या कांड में बड़ी सफलता: चित्रकूट से 50-50 हजार के इनामी दो आरोपी इरफान और हुसैन गिरफ्तार, तीन फरार की तलाश जारी

प्रयागराज। दीवाली के दिन मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप पर संविदाकर्मी रावेंद्र उर्फ मुन्नू की हत्या मामले में एसटीएफ उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता मिली है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 342/2025 के दो वांछित व ₹50-50 हजार के इनामी आरोपी — इरफान अहमद पुत्र मकबूल अहमद और मो. हुसैन पुत्र हसनैन, दोनों निवासी मरियाडीह, को एसटीएफ ने चित्रकूट के मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों ने कबूला कि 21 अक्टूबर को पेट्रोल पंप पर रावेंद्र की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या उन्होंने व उनके साथियों ने की थी। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया है। हत्या के बाद दोनों आरोपी लगातार स्थान बदलकर पुलिस से बचते रहे। इनके खिलाफ हत्या, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

गौरतलब है कि इस हत्याकांड में कुल 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी, जिनमें सात नामजद आरोपी शामिल थे — हसनैन, नुरैन, कामरान, अली, इरफान, हुसैन और फैज। 27 अक्टूबर को पुलिस ने अली और कामरान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। अब तक चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि हसनैन, नुरैन और फैज की तलाश जारी है।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)