वाराणसी थाना सिंधौरा पुलिस ने चोरी के मुकदमें में वारण्टी शिमम उर्फ शिवम् को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना सिंधौरा पुलिस ने चोरी के मुकदमें में वारण्टी शिमम उर्फ शिवम् को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.05.2022 को वारंटी शिमम उर्फ शिवम् पुत्र अलीपार निवासी ग्राम मुर्दी चमरु के पूरा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वारंटियों का विवरण-*
1. शिमम उर्फ शिवम् पुत्र अलीपार निवासी ग्राम मुर्दी चमरु के पूरा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1. थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह थाना सिंधौरा वाराणसी ग्रामीण ।
2. उ0नि0 मो0 परवेज थाना सिंधौरा वाराणसी ग्रामीण ।
3. हे0का0 कृष्णमेनन सिंह थाना सिंधौरा वाराणसी ग्रामीण ।
4. का0 आनन्द सिंह थाना सिंधौरा वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
