•   Tuesday, 04 Nov, 2025
Varanasi Lanka Police Station arrested 02 vehicle thieves and recovered stolen motorcycle from their

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 02 नफर वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 02 नफर वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0353/2025, धारा- 303 (2)/317 (2) बी0एन0एस० थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. अमित सिंह पुत्र अजय सिंह नि० जमालपुर घरवाह जिला मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष, 2. विष्णु केशरी पुत्र दिनेश केशरी नि० जमालपुर घरवाह जिला मिर्जापुर उम्र करीब 18 वर्ष को दिनांक 04.09.2025 को शीतला माता मन्दिर, भगवानपुर रोड के पास, थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पूछताछ विवरण- अभियुक्तगण द्वारा संयुक्त रुप से बताया जा रहा है कि ये गाड़ी चोरी की है जिसको हमलोगो मिलकर ने कुछ दिन पहले ट्रामा सेंटर तिराहे के पास पेट्रोल टंकी से चुराये थे। आज भी हम दोनो गाड़ी ही चुराने आये थे लेकिन कोई गाड़ी नही मिली तो हम लोग यही खड़े होकर आपस में चर्चा कर रहे थे और वापस अपने गाँव जाने की फिराक में थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-

1. अमित सिंह पुत्र अजय सिंह नि० जमालपुर घरवाह जिला मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष

2. विष्णु

केशरी पुत्र दिनेश केशरी नि० जमालपुर घरवाह जिला मिर्जापुर उम्र करीब 18 वर्ष

विवरण बरामदगीः

दोपहिया वाहन स्प्लैण्डर प्रो संख्या UP67N3840 बरामद ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 04.09.2025, स्थान- शीतला माता मन्दिर, भगवानपुर रोड के पास,

थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

पंजीकृत अभियोग का विवरण मु0अ0सं0- 0353/2025 धारा 303(2)/317 (2) बी0एन0एस० थाना लंका, कमि० वाराणसी।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त विष्णु केशरी-

1. मु0अ0सं0-0211/2023, धारा-380/411 भादवि थाना जमालपुर, मिर्जापुरा

2. मु0अ0सं0-0353/2025, धारा-303(2)/317 (2) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 रविशंकर राय, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

3. आरक्षी ज्ञानेन्द्र चौधरी, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

4. आरक्षी कमलेश राजभर, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

5. हे0का0 बृजेश ठाकुर, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

6. आरक्षी प्रशान्त तिवारी, सर्विलांस सेल, कमि०वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)