वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले मे अभियुक्त लकी चौहान उर्फ विजय चौहान गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद धारदार हथियार व आला नकब बरामद
                                        
 
                                        वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले मे अभियुक्त लकी चौहान उर्फ विजय चौहान गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद धारदार हथियार व आला नकब बरामद
दिनांक 16.09.2025 को त्रिभुवननाथ उपाध्याय पुत्र स्व० रामखेलावन उपाध्याय निवासी-वैष्णोपुरी कालोनी, अनौला थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा शांतिपुरम कालोनी छोटालालपुर स्थित अपने समधी शिवानन्द पाण्डेय के घर में व्यक्ति/अभियुक्त लकी चौहान उर्फ विजय चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी- छोटालालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी को चोरी करते हुए पकड़ कर मय एक अदद धारदार हथियार व आला नकब थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया, प्रार्थी/वादी मुकदमा त्रिभुवननाथ उपाध्याय पुत्र स्व० रामखेलावन उपाध्याय निवासी वैष्णोपुरी कालोनी, अनौला थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 243/2025 धारा-305 (a), 331 (3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए, अभियुक्त को दिनांक 16.09.2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
लकी चौहान उर्फ विजय चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी छोटालालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 18 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद धारदार हथियार (बांका), 02 अदद ताला तोड़ने का औजार, एक अदद हथौड़ा, 02 अदद टूटा हुआ ताला व एक अदद काला हिट की बोतल बरामद।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान -
थाना परिसर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी से, दिनांक 16.09.2025 समय करीब 20.34 बजे ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 243/2025 धारा 305 (a), 331 (3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2.30नि0 अनिल कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
                                                
                                             
                                            सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एवं पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त मंजीत उर्फ तरुण निषाद को गिरफ्तार किया गया
                                                
                                             
                                            
                            