Under the aegis of Allahabad Prayagraj State Disaster Management Authority state level mock excise m
                                                                                                
                                        
                                        इलाहाबाद प्रयागराज राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्यस्तरीय मॉक एक्साइज माकॅ डिल का गुरुवार को संगमनोज एवं वीआईपी घाट पर किया गया
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        इलाहाबाद प्रयागराज राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्यस्तरीय मॉक एक्साइज माकॅ डिल का गुरुवार को संगमनोज एवं वीआईपी घाट पर किया गया
जिसमें बाढ़ के समय लोगों के बचाव एवं तरीके के बारे में माकॅ डिल के माध्यम से अभ्यास किया गया। कार्यक्रम में पी0ए0सी0, एनडीआरएफ, जल पुलिस, सेना, जिला प्रशासन, वायु सेना, राजस्व विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागो के द्वारा प्रतिभाग करते हुए बाढ़ के समय लोगो को बचाने के लिए उपाय एवं तरीके के बारे में अभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सभी प्रतिभाग करने वाले सभी विभागों को गुणवत्ता के साथ माकॅ डिल किये जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिससे बाढ़ के समय लोगों के जानमाल का ठीक ढंग से बचाव किया जा सके।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद 
                                                
                                             
                                            प्रयागराज धूमनगंज हत्या कांड में बड़ी सफलता: चित्रकूट से 50-50 हजार के इनामी दो आरोपी इरफान और हुसैन गिरफ्तार, तीन फरार की तलाश जारी
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                