•   Saturday, 17 May, 2025
The wanted accused Javed was arrested in the cases at the Varanasi police station Adampur

वाराणसी थाना आदमपुर पर मकदमें में वाछित अभियुक्त जावेद को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना आदमपुर पर मकदमें में वाछित अभियुक्त जावेद को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त जोन काशी जोन वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे
अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्रेरेट वाराणसी महोदय व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त
जोन काशी कमिश्नेरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी
निरीक्षक थाना आदमपुर के नेतृत्व में दिनांक 26/05/2022 को मुखबिर खास की सूचना पर उ0 नि) अजय पाल
मय हमराह कर्मी का0 चन्दन मौर्या के मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त जावेद पुत्र स्व0 हनीफ निवासी ए 33/ 57
ओम कालेश्वर थाना आदमपुर वाराणसी उम्र लगभग 28 वर्ष को मकीमगंज पशुपति मिष्ठान भण्डार के पास से
समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदमपुर प्लिस द्वारा
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग- मु0असं० 60/2022 से धारा 376/366 भादवि थाना आदमपुर कमिश्रेरट वाराणसी।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान - दिनांक 26.05.2022 समय 13.40 बजे गिरफ्तारी का स्थान
मुकीमगंज पश्पति मिष्ठान भण्डार के पास थाना आदमपुर वाराणसी।
नाम व पता अभियक्त:- जावेद पुत्र स्व0 हनीफ निवासी ए 33/57 ओम कालेश्वर थाना आदमपुर वाराणसी उम्र
लगभग 28 वर्ष।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
|1. उनि) अजय पाल चौकी प्रभारी मच्छोदरी थाना आदमपुर वाराणसी।
2.का० चन्दन मौर्या थाना आदमपुर वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पलिस उपायुक्त,
जोन-काशी, कमिश्ररेट वाराणसी।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)