विध्न हरण हनुमान मंदिर थाना लक्सा के महंत राम कुमार शर्मा जी द्वारा अपने मंदिर से उतरे गए लाउडस्पीकर को स्वेच्छा से सेन्ट्रल एकेडमी रामाप्रा विद्यालय के प्रबंधक अनंत चतुर्वेदी को लाउडस्पीकर प्रदत्त किया गया
विगत दिनों धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को माननीय मुख्यमंत्री
महोदय के निर्देशान्सार उनका उपयोग शिक्षण संस्थाओं तथा मदरसों में शिक्षा कार्य में उपयोग किए
जाने हेतु दिए जाने के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन श्री आर०एस गौतम महोदय के निर्देशन
में आज दिनांक 23.05.2022 को श्री विध्न हरण हनुमान मंदिर थाना लक्सा के महंत श्री राम
कुमार शर्मा जी द्वारा अपने मंदिर से उतरे गए लाउडस्पीकर को स्वेच्छा से सेन्ट्रल एकेडमी रामाप्रा
विद्यालय के प्रबंधक श्री अनंत चतुर्वेदी को लाउडस्पीकर प्रदत्त किया गया । इस अवसर पर
सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्षमेध , अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री पुष्पेंद्र पटेल और जोनल
अधिकारी दशाश्चमेध श्रीमती प्रतिमा सिंह उपस्थित रहे।
सोशल मीड़िया सेल
कार्यालय पलिस उपायक्त,
जोन-काशी,कमिश्रेरेट वाराणसी
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने व छेड़खानी करने के मामले में वांछित अभियुक्त मनीष पाण्डेय को किया गिरफ्तार
