•   Friday, 02 May, 2025
The first convocation of Rotary Academia Allahabad Udaan Center concluded

रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद उड़ान सेंटर का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद उड़ान सेंटर का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न

प्रयागराज:- 28 अप्रैल 2025 : रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद द्वारा संचालित रोजगार उन्मुख वोकेशनल सेंटर 'उड़ान' का प्रथम दीक्षांत समारोह आज बेनहर स्कूल एंड कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स (सेवानिवृत्त) डॉ. शिखा दरबारी द्वारा किया गया।

डॉ. दरबारी ने रोटरी पदाधिकारियों के साथ मिलकर उड़ान सेंटर की प्रथम टेलरिंग बैच की 18 महिलाओं को अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस बैच की शुरुआत मई 2024 में हुई थी। कार्यक्रम में इंटरैक्ट क्लब बेनहर के 12 इंटरैक्टर्स को उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा हेतु सम्मानित भी किया गया।

रोटरी ग्लोबल ग्रांट के तहत प्राप्त छह साइकिलों का वितरण लाभार्थियों को किया गया, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त 11 टैब WITI के छात्रों को सौंपे गए।

समारोह के अंत में डॉ. शिखा दरबारी ने रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद के कार्यों की सराहना करते हुए छात्राओं को जीवन में ऊंची उड़ान भरने और समाज में अपनी पहचान बनाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर संस्थापक तारिक खान, अध्यक्ष आफताब अहमद, डॉ. अफरोज जहां, डॉ. सय्यद नाज़िम अहमद, असरा नवाज, अलीना खान, परवेज अहमद, शम्स तबरेज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो. रिजवान प्रयागराज, इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)