•   Tuesday, 04 Nov, 2025
The cyber police team formed at all the police stations of Gomti Zone conducted an awareness campaig

गोमती जोन के समस्त थानों पर गठित साइबर पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोमती जोन के समस्त थानों पर गठित साइबर पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए

आज दिनांक 03.09.2025 को शासन की मंशा के अनुरूप एवं उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार प्रत्येक बुधवार को आयोजित किए जाने वाले विशेष साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोमती जोन के विभिन्न थानों की साइबर टीमों द्वारा क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साइबर फ्रॉड जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

1. थाना बड़ागांव साइबर टीम द्वारा सीएट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, बड़ागाँव वाराणसी में।

2. थाना मिर्जामुराद साइबर टीम द्वारा शिवचरन इंटर कॉलेज, मेहदीगंज, मिर्जामुराद वाराणसी में।

3. थाना कपसेठी साइबर टीम द्वारा कालिक धाम इंटर कॉलेज, बनौली सेवापुरी वाराणसी, सेवा भारती इंटर कॉलेज, रघुनाथपुर सेवापुरी, आदर्श कान्वेंट इंग्लिश स्कूल, बनकट तथा स्व. विजय बहादुर सिंह बालिका विद्यालय, बनकट में।

4. थाना राजातालाब साइबर टीम द्वारा टड़िया हनुमान मंदिर, जक्खिनी, राजातालाब वाराणसी में।

5. थाना सिंधोरा साइबर टीम द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल, मझवा सिंधोरा में।

6. थाना फूलपुर साइबर टीम द्वारा शिवकुमारी बालिका इंटर कॉलेज, पिण्डरा में।

7. थाना जंसा पुलिस टीम द्वारा इंडियन पब्लिक स्कूल, दीनदासपुर, जंसा बाजार में।

कार्यक्रम में समस्त थानों की गठित साइबर टीम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।

पुलिस द्वारा दिए गए मुख्य सुझाव–

अपना OTP किसी के साथ साझा न करें।

बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड या UPI से जुड़ी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दें।

यदि कोई कॉल करके आपके खाते से संबंधित जानकारी माँगे तो फोन तुरंत काट दें, क्योंकि बैंक या कोई भी विश्वसनीय संस्था इस प्रकार की जानकारी कभी नहीं मांगती।

किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।

यदि कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है, तो उसे तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना चाहिए। यह सबसे पहला और आवश्यक कदम है, क्योंकि जितनी जल्दी शिकायत दर्ज होगी, उतनी ही जल्दी धन वापस मिलने की संभावना होगी। इसके अतिरिक्त शिकायत ऑनलाइन https://cybercrime.gov.in

 पोर्टल पर भी दर्ज की जा सकती है।

अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम हेतु पुलिस की सराहना की गई।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)