वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा मुकदमें में वांछित अभियुक्त पारस वर्मा को गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा मुकदमें में वांछित अभियुक्त पारस वर्मा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त श्री ए. सतीश गणेश महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी श्री राम सेवक गौतम महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपाय्क्त राजेश पाण्डेय जन काशी महोदय व श्रीमान सहायक उपायुक्त
दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम
द्वारा दिनांक- 26/05/2022 को मु०अ0सं० 23/22 धारा 366 भादवि से संबंधित पीडिता को बेनियाबाग
कुड़ाखाना से समय दोपहर 12;10 बजे बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0असं0 23/22 धारा 366 भादवि थाना-चौक, कमिश्रेट वाराणसी।
नाम पता अभियक्त: - पारस वर्मा पुत्र सुशील शाह निवासी- वाज्यला थाना- बैजनाथ जिला- वागेश्वर,
उत्तराखण्ड उम्र-24 वर्ष ।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीम-
|1. प्रभारी निरीक्षक चौक श्री शिवाकांत मिश्र थाना चौक कमिश्रेट वाराणसी।
2. उ0नि0 श्री गौरव उपाध्याय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
3. आरक्षी इंद्रेश दुबे थाना चौक कमिश्रेट वाराणसी।
4. आरक्षी सुशान्त गुप्ता थाना चौक कमिश्रेट वाराणसी
5. आरक्षी बुजेश प्रताप थाना चौक कमिश्रेट वाराणसी ।
6. महिला आरक्षी प्राची शुक्ला थाना चौक कमिश्रेरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस
उपायक्त,
जोन-काशी, कमिश्रेट वाराणसी।
