फतेहपुर जनता की समस्या को लेकर एसडीओ सदर बिजली विभाग से बहुचर्चित समाजसेवी तबरेज वारसी
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        फतेहपुर जनता की समस्या को लेकर एसडीओ सदर बिजली विभाग से बहुचर्चित समाजसेवी तबरेज वारसी
एवं प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने बिजली कटौती को लेकर गए थे तभी रात में 8:00 बजे एसडीओ सदर बिजली विभाग अपने ऑफिस में मिले और जनता की समस्या भी सुनी और कुछ लोगों को अपनी समस्या भी बताई कि कहां पर फाल्ट हो रही है कर्मचारी उनके ठीक कर रहे हैं मौके पर मैं भी पहुंच रहा हूं वहीं पर तबरेज वारसी हैं उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर ऐसे ही अधिकारी काम करते मिले और जनता की समस्याएं सुने तो जनता को कहीं भागना नहीं पड़ेगा तबरेज वारसी में अपनी समस्याएं भी रखी जिसका भी समाधान उन्होंने किया
रिपोर्ट- संदीप शुक्ला. जिला संवाददाता फतेहपुर 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                