•   Thursday, 15 May, 2025
Sultanpur has become a village of mud and dirt in Chandauli Shahabganj

चन्दौली शहाबगंज में किचड व गंदगी का गांव हो गया है सुल्तानपुर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली शहाबगंज में किचड व गंदगी का गांव हो गया है सुल्तानपुर

चंन्दौली जनपद के  शहाबगंज विकास क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव ईन दिनों सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। गांव  में ईन दिनों गन्दगी के ढ़ेर लगे है !लोगो की माने तो सफाई कर्मचारियों  कि लापरवाही के चलते यह हालात हुए है! जो नाम मात्र खाना पूर्ति कर सारा दिन मटर गस्ती करते है ! और अपनी डियूटी पूरी कर चले जाते है  जहा गावों मे कूड़े के ढ़ेर लगे  है!  जिसके चलते कूड़े से बदबू उठती रहती है !और  बारिश के दिनों में पानी कूड़ा घरों मे आ जाता है! इसकी तरफ ग्राम प्रधान एव्म सफाई  कर्मचारियों का ध्यान नहीं  जा रहा है। जिसके चलते सफाई व्यवस्था चौपट होती जा रही है। इतना ही नही  ऐसे हालात लगभग पूरे गांव में बने हुऐ है । गांव में फैली गंदगी को लेकर ग्रामीणों मे रोष बना हुआ है! सरकार भले भी स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर हो लेकिन यहां के अधिकारी व ग्राम जनप्रतिनिधि तनिक भी गंभीर नहीं दिख रहे है  लोगो की माने तो सफाई कर्मचारियों के लापरवाही के चलते यह हालत हुए है! जो नाम मात्र खाना पूर्ति कर सारा दिन मटर गस्ती करते है ! और डियूटी पूरी कर चले जाते है ! जिसके चलते गलियों व सड़कों पर हर समम गंदगी बिखरी रहती है और नालियां बज बजा रही है। नालीयो की साफ-सफाई न होने के कारण नाली का पूरा गंदा पानी गलियों व सड़कों के ऊपर से होकर बहता है। जिसके चलते हर समय गलियो मै पर कीचड़ फैला रहता है।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)