प्रतापगढ़ फर्जी रैपर व क्यूआर कोड लगाकर अवैध अपमिश्रित देसी शराब बनाने बेचने वाले 02 अभियुक्त 65 शीशी अवैध अपमिश्रित देसी शराब के साथ गिरफ्तार
 
                                         
 
                                        प्रतापगढ़ फर्जी रैपर व क्यूआर कोड लगाकर अवैध अपमिश्रित देसी शराब बनाने बेचने वाले 02 अभियुक्त 65 शीशी अवैध अपमिश्रित देसी शराब के साथ गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जनपद के थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के ग्राम गौरामाफी से,फर्जी रैपर व क्यूआर कोड लगाकर अवैध अपमिश्रित देसी शराब बनाने बेचने वाले 02 अभियुक्तों 01 मुन्ना उर्फ धीरेन्द्र सिंह 02 शेषनाथ हरिजन पुत्र रामलवट को 65 शीशी अवैध अपमिश्रित देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना आसपुर देवसरा पर मु0अ0सं0 180/2022 धारा 272, 273, 419 420 467,468, 471 भादंवि व धारा 60/63 आबकारी अधिनयम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
*01* मुन्ना उर्फ धीरेन्द्र सिंह पुत्र सुबेदार सिंह निवासी गौरामाफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
*02* शेषनाथ हरिजन पुत्र रामलवट निवासी कैथोरा थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
*बरामदगी का वितरण*
*01* 65 शीशी अवैध 
   अपमिश्रित देसी शराब।
*02* एक किलोग्राम 
          यूरिया।
*03* शराब बिक्री के 720 रूपये
         *पुलिस टीम*
उ0नि0 श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह थाना आसपुर देवसरा व आबकारी निरीक्षक,क्षेत्र पट्टी श्री,आनन्द कुमार शुक्ला मय टीम जनपद प्रतापगढ़ ।
 
                                                
                                             
                                            प्रयागराज धूमनगंज हत्या कांड में बड़ी सफलता: चित्रकूट से 50-50 हजार के इनामी दो आरोपी इरफान और हुसैन गिरफ्तार, तीन फरार की तलाश जारी
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                