चन्दौली कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुरारपुर मे होगा पुलिस चौकी का निर्माण


चन्दौली कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुरारपुर मे होगा पुलिस चौकी का निर्माण
चंन्दौली चकिया उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने वर्षों से किए गए अवैध कब्जे को आज मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त कराया तथा चौकी निर्माण हेतु भूमि का सीमांकन एवं किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करवा कर पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल घेराबंदी कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए, ताकि आसपास के आमजन को बेहतर कानून व्यवस्था का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
आ. नं 33मि रकबा .020हे. बंजर भूमि को ग्राम मुरारपुर के लालबरत वर्षों से कब्जा किये हुए थे । जिसे आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया ने मौके पर जाकर उक्त भुमि को कब्जे से मुक्त कराने के साथ उक्त भूमि को। पुलिस चौकी के निर्माण हेतु तत्काल घेरा बंदी कर निर्माण कार्य कराने का निर्देश पुलिस विभाग को दिया।

Varanasi police station Rohania police team arrested 3 accused along with 17 stolen buckets of paint and one motorcycle used in the crime
