गाजीपुर रैपिड एक्शन फ़ोर्स ने किया कासिमाबाद के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण व परिचीतीकरण


गाजीपुर रैपिड एक्शन फ़ोर्स ने किया कासिमाबाद के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण व परिचीतीकरण
कासिमाबाद गाज़ीपुर केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार, लखनऊ में तैनात 91 वीं बटालियन, रैपिड एक्शन फोर्स के कमाण्डेन्ट अमिताभ कुमार के मार्गदर्शन एवं जितेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक कमा. के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स के बटालियन का जनपद ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश का भ्रमण एवं परिचीतीकरण अभ्यास का दिनांक 20/05/22 से 24/05/22 तक का कार्यक्रम है, आर ए एफ के जवान जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के साथ संवेदनशील तथा अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण तथा पतिचितिकरण कर रहे है। इसी क्रम में आज रविवार को रैपिड एक्शन फोर्स के प्लाटून द्वारा थाना कासिमाबाद के थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव एवम पुलिस दल के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण व परिचितीकरण किया गया ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में त्व.का. बल इन इलाकों में शीघ्र पहुँच कर कार्यवाही कर सके।
रिपोर्ट-सतेंदर यादव.गाजीपुर
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने व छेड़खानी करने के मामले में वांछित अभियुक्त मनीष पाण्डेय को किया गिरफ्तार
