वाराणसी गाजी मियां के मेले में तेजतर्रार एसआई पंकज पाण्डेय ने चेन स्नेचिंग को धर दबोचा


वाराणसी गाजी मियां के मेले में तेजतर्रार एसआई पंकज पाण्डेय ने चेन स्नेचिंग को धर दबोचा
वाराणसी थाना मंडुआडीह के उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय की ड्यूटी जैतपुरा मेले में लगी थी जहाँ उन्होंने अपने हमराहियों व महिला आरक्षी के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग करते हुए महिलाओं के गिरोह को पकड़ा।
बताया जा रहा है उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय अपनी टीम के साथ गाजी मियां के मेले में मौजूद थे वहां बराबर सूचना आ रही थी। चैन स्केचिंग हो रही है तो उन्होंने अपने टीम को मजबूती के साथ मेले परिसर पर नजर बनाए रखें तभी उनकी निगाह मेले में आए कुछ महिलाओं पर पड़ी तो निगहबानी बने रहने पर उन्होंने उन महिलाओं को रंगेहाथ चैन स्नेचिंग करते पकड़ा
जिसे उन्होंने स्थनीय थाना जैतपुरा भिजवाया गया जैतपुरा मेला ड्यूटी एसआई पंकज पांडेय और साथ में शत्रुघ्न सिंह ,आरती, अविनाश यादव, शर्फराज ने पकड़ा।

वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने व छेड़खानी करने के मामले में वांछित अभियुक्त मनीष पाण्डेय को किया गिरफ्तार
