फतेहपुर तबरेज वारसी को मिला प्रदेश सचिव का पद
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        फतेहपुर तबरेज वारसी को मिला प्रदेश सचिव का पद
फतेहपुर में मंगलवार को मानव सेवा लग्न और कर्मठता के लिए पनी निवासी तबरेज वारसी को मानव कल्याण समिति में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि तबरेज वारसी हमेशा गरीबों की सेवा निस्वार्थ भाव से करते रहते हैं। और उनकी सेवा भाव को देखकर उनको यह पद दिया गया है। जिससे हमेशा वह गरीबों की मदद करते रहें। बता दे तबरेज वारसी कोरोनाकाल मे निस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद करते रहें।
रिपोर्ट- संदीप शुक्ला. जिला संवाददाता फतेहपुर 
                                                
                                             
                                            प्रयागराज धूमनगंज हत्या कांड में बड़ी सफलता: चित्रकूट से 50-50 हजार के इनामी दो आरोपी इरफान और हुसैन गिरफ्तार, तीन फरार की तलाश जारी
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                