फार्च्यून रिफाइन और सलोनी सरसों के तेल कि नकली कंपनी का भंडाफोड़


फार्च्यून रिफाइन और सलोनी सरसों के तेल कि नकली कंपनी का भंडाफोड़
वाराणसी:-हर व्यक्ति की यही ख्वाहिश होती है कि वह अच्छा खाए अच्छा पहनने और नकली चीजों से दूर रहें लेकिन वाराणसी में फार्च्यून रिफाइंड व सलोनी सरसों तेल जैसे बड़े ब्रांडों का किस तरीके से गोरख धंधा हो रहा था और नकली तेल बनाकर लोगों को दिया जा रहा था इसका अनुमान लगाना बहुत मुश्किल था।
लेकिन वाराणसी की क्राइम ब्रांच की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ छापा मारा और इतने बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया जहां पर फार्च्यून और सलोनी सरसों तेल का नकली तेल बनाया जाता था। और पैकिंग भी की जाती थी।
फार्च्यून रिफाइंड व सलोनी सरसों तेल के अवैध कंपनी चला रहे कोतवाली थाना अंतर्गत कतूआपुरा निवासी ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल साव के गोदाम पर क्राइम ब्रांच का पड़ा छापा कोतवाली रामनगर पुलिस सहित खाद विभाग पहुंची।
मौके पर भारी मात्रा में नकली और मिलावटी खाने का तेल बरामद मौके से पुत्तुल जायसवाल पुत्र रामसरन जायसवाल निवासी कतूआपूरा को हिरासत में लिया गया है।
यह व्यक्ति कतूआपुरा में किराए का मकान लेकर के सलोनी सरसों तेल व फार्च्यून रिफाइंड का नकली रैपर व ढक्कन टिन पर लगाकर चावल के तेल में रंग व स्प्रिट मिलाकर पैकिंग करवाकर बाजार में बेचता था।
छापा मारने वाली टीम ने मौके से सलोनी कम्पनी के भरे 77 टीन, फार्च्यून रिफाइन के भरे 54 टीन,चावल का तेल भरे 10 टीन, सादा कोल्हू तेल 37 टीन, कुल 178 टिन तेल (15 लीटर के) व खाली 150 टीन बरामद किए है।
इसके साथ ही सलोनी व फार्च्यून कम्पनी के नकली रैपर ,ढक्कन व कनस्तर सील करने वाली मशीन,हथौड़ा,पेचकस बरामद हुआ है।
क्राइम ब्रांच टीम डी सी पी अमित कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय,एसआई बृजेश मिश्रा,हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,कांस्टेबल शक्ति धर पांडेय,कांस्टेबल अमित शुक्ला,कांस्टेबल शिव चौधरी,कांस्टेबल संतोष शाह इत्यादि।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
