•   Friday, 16 May, 2025
Direction given by Deputy Commissioner of Police Kashi Zone Shri RS Gautam

पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री आर0एस० गौतम द्वारा दिया गया दिशा निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री आर0एस० गौतम द्वारा दिया गया दिशा निर्देश

में विगत दिनों धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को उच्चाधिकारिगण के निर्देशानुसार
उनका उपयोग शिक्षण संस्थाओं तथा मदरसों में शिक्षा कार्य में उपयोग किए जाने हेत् उपलब्ध कराये जाने के
क्रम में तथा अवैध स्टैण्ड पार्किग के विरूद्ध कार्यवाही व शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्य में गोष्टी
आहत की गयी, जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, दशाश्चमेध,
भेलूपुर व काशी जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । जिसमें पुलिस
उपाय्क्त काशी जोन महोदय द्वारा निम्न दिशा-नि्देश दिये गयेः-

1. पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा गोष्टी में निर्देशित किया गया कि सभी लोग सोशल मीडिया पर पैनी
नजर बनाये रखें, जिससे किसी भी प्रकार कोई अफवाह न फैलने पाये यदि कोई भी व्यक्ति कोई
अफवाह फैलाता है तो उसके विस्द्ध उचित वैध्धानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा सोशल मीडिया में।
स्वयं भी कोई प्रतिकूल टिप्पणी न करें।

2. पुलिस उपाय्क्त काशी-जोन महोदय द्वारा निर्देश दिया कि कहीं भी लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि
में न हो। मा0 न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग
किया जायेगा। यह सनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न।
जाये। व्यक्तियों का चिन्हीकरण करें व उचित वैध्धानिक कार्यवाही सुनिश्चित कें।

3. सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने बीट आारक्षियों की नियमित समीक्षा करें व अपने-अपने क्षेत्र के मनबढ़ लोगों पर नजर रखें

4. सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र की पोस्ट्र पार्टियों को निर्देशित करें कि वह
सतर्क रहें कहीं भी कोई भ्रमक पोस्टर आदि न लगने पाये जिससे शांति व्यवस्था बाधित हो।

5. सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले की कहीं भी कोई अवैध अतिक्रमण/अवैध बस स्टैण्ड टैक्सी स्टैण्ड
आदि न लगने पाये तथा यह भी ध्यान रखें की जिस जगहों पर अवैध अतिक्रमण/अवैध बस
स्टैण्ड टैक्सी स्टैण्ड आदि हटवाये गये हैं वहाँ पर पनः यह कार्य संचालित न हो।

6. ऑपरेशन पाताल के तहत नियमित कार्यवाही सुनिश्चित करें व अवैध असलहों की बरामदगी करें।

7. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों के बारे में सटीक जानकारी रखें ।
सभी लोग जनता के प्रति सद्धाव सौहार्द की भावना रखेगें, जनता से संवाद स्थापित करते समय अपने
वाणी पर संयम रखेंगे।

9. जनता के बीच में सभी धर्मों के प्रति निष्पक्षता का भाव रखेंगे व निष्पक्ष भाव से दिखेंगे।

10. सभी विवेचकगणों को लम्बित विवेचनाओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने के सम्बन्ध में आवश्यक
दिशा-नि्देश दिये गये।

॥1.c-PLAN APP में एस-10 सदस्यों की संख्या में 20 प्रतिशत की बढोत्तरी किये जाने के सम्बन्ध में
भी निर्देशित किया गया।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस उपायुक्त,
जोन-काशी,कमिश्रेरेट- वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)