दरगाह खादिम ने पूर्व मुतवल्ली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
                                        
 
                                        दरगाह खादिम ने पूर्व मुतवल्ली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
प्रयागराज:- बहादुरगंज स्थित दरगाह मुश्किल कुशा के खादिम नफीस अंसारी ने पूर्व मुतवल्ली शाह मुकर्रम उल्लाह उर्फ अली मियां पर भ्रष्टाचार और दानपात्र की हेराफेरी का आरोप लगाया है। नफीस अंसारी का कहना है कि शाह मुकर्रम उल्लाह का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 6 अगस्त को दरगाह पर पहुंचकर अपने साथ कुछ लोगों को लेकर दान पात्र ले लिया।
नफीस अंसारी ने आरोप लगाया कि पूर्व मुतवल्ली ने उनके साथ गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि उनकी मां पहले दरगाह की सेवा करती थीं और वे स्वयं पिछले 50 वर्षों से इस दरगाह की सेवा कर रहे हैं, और वक्फ संपत्ति के एक छोटे से कमरे में रहते हैं।
इस घटना की शिकायत उन्होंने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से भी की है और मांग की है कि शाह मुकर्रम उल्लाह उर्फ अली मियां को भविष्य में मुतवल्ली नहीं बनाया जाए।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
                            