वाराणसी समर पार्टी व पुरस्कारों से खिल उठे बच्चों के चेहरे


वाराणसी समर पार्टी व पुरस्कारों से खिल उठे बच्चों के चेहरे
आज साक्षर इण्डिया फांउडेशन, वाराणसी कार्यालय द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र - छात्राओं हेतु "समर पार्टी" व "वार्षिक प्रमाण-पत्र " वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल आयोग की सदस्या श्रीमती निर्मला सिंह पटेल जी व अध्यक्षता श्री विद्यासागर राय जी महानगर अध्यक्ष, वाराणसी द्वारा किया गया एवं कैंट विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव जी ने लखनऊ प्रवास के कारण वीडीयो कालिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिती कराते हुए बच्चों को आर्शीवाद दिया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में आये हुए अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने स्वागत गीत से किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि सदस्य बाल आयोग श्रीमती निर्मला सिंह पटेल जी ने बाल अधिकार और उनसे जुड़े सरकारी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षा पूर्ण करने की प्रेरणा प्रदान की । इस अवसर पर उन्होंने जोर देकर कहा कि सामाजिक संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण होना चाहिए।
कार्यक्रम में लखनऊ से वीडीओ कालिंग के माध्यम से जुडे कैंट के यशस्वी विधायक श्रीमान सौरभ श्रीवास्तव जी ने बच्चों को श्रम के साथ जीवन में आगे बढने को प्रेरीत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वाराणसी महानगर भाजपा के अध्यक्ष श्री विद्यासागर राय जी ने बच्चों को नैतिक आचरण के साथ समाज में स्वंय को सफल बनाने को प्रेरित किया ,आपने इस दिशा में साक्षर इण्डिया फांउडेशन के प्रयासों की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा समाज के अन्तिम व्यक्ति की सेवा और जागरूकता करने का कार्य करते हुए फांउडेशन ने मील का पत्थर स्थापित किया है ।
फांउडेशन मे 2021-2022 के परफार्मेंस के आधार अनुशासन की श्रेणी में क्रमशः आलिया ,शुभम , कक्षा के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी की श्रेणी में क्रमशः आयुष ,रिमझिम, अनुष्का । परिश्रमी विद्यार्थियों की श्रेणी में क्रमशः लकी चौहान व सोनाली ने स्थान प्राप्त किया, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार कृष्णा को दिया गया व पूर्व छात्र का पुरस्कार अर्चना व ऋतिक को दिया गया ।
उपस्थित बच्चों आइस्क्रीम,फ्रूटी व विभिन्न फलों के साथ समर पार्टी का लिया आनंद।
अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से डाँ सुनील मिश्र व डाँ स्वाती एस मिश्र व सुमन पाण्डेय जी ने किया ।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से डा बृजेश पाण्डेय, सुशील गुप्त, सुशांत मिश्र, अथर्व पाण्डेय, अनूप जायसवाल जी ,चन्दन चौहान की उपस्थिती रही ।
कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद ज्ञापन साक्षर इण्डिया फांउडेशन के संस्थापक डाँ सुनील मिश्र व स्वागत भाषण फांउडेशन की सचिव डाँ स्वाती एस मिश्र द्वारा किया गया ।

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
