•   Thursday, 15 May, 2025
Chandauli uncontrolled WagonR car collided while taking it to the hospital died on the way

चन्दौली अनियंत्रित वैगनआर कार ने मारी टक्कर हास्पिटल लेकर जाते समय रास्ते में हुई मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली अनियंत्रित वैगनआर कार ने मारी टक्कर हास्पिटल लेकर जाते समय रास्ते में हुई मौत 


उत्तर प्रदेश के चंन्दौली जनपद के इलिया थाना क्षेत्र के इलिया कस्बा के कुछ युवक सुबह टहलने के लिए समदा पुल कि तरफ गये थे  सभी साथी युवक पुल के रेलिंग पर बैठ कर आपस मे बात कर रहे थे कि एक वैगनआर यूपी67 ए सी 5651 तेज रफ्तार से आती दिखा  युवक कुछ समझ पाते तबतक कार दो युवको को अपने चपेट में ले लिया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें प्रद्युम्न यादव पुत्र कालीचरण यादव उम्र लगभग 18 वर्ष को इलाज के लिए हास्पिटल लेजाते समय मौत हो गई।उक्त घटना सुबह 6 बजे के करीब की है ।वही गाड़ी का ड्राइवर मौका देखते ही फरार हो गया।

इलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अन्य कार्रवाई मे जुट गई है।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)