अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा थाना बड़ागाँव का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश


अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा थाना बड़ागाँव का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 21-10-2024 को अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना बड़ागाँव का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दिया गया:
*1. सलामी गार्द का निरीक्षण:* निरीक्षण के प्रारंभ में सलामी गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों का निरीक्षण किया गया।
*2. थाना परिसर का भ्रमण:* थाना परिसर का संपूर्ण भ्रमण करते हुए परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रों की सफाई, लावारिस वाहनों एवं मालों के निस्तारण समेत उच्च स्तर की साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
*3. थाना कार्यालय का निरीक्षण:* थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। सभी रजिस्टरों और रिकॉर्डों को अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया।
*4. मालखाना, बन्दीगृह एवं अन्य सेवाएँ:* मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों और सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया।
*5. महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण:* महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में नियमित रूप से फीडबैक प्राप्त करने और पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर फीड करने हेतु निर्देशित किया गया।
*6. आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का भौतिक सत्यापन:* आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष बड़ागाँव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त*
*गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी*
रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
