Action was taken by the Varanasi Police Station Chaubepur Police against the accused Vicky Kanjad an
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त विक्की कंजड़ व रामसूरत हरिजन खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया


Varanasi ki aawaz
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त विक्की कंजड़ व रामसूरत हरिजन खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 02.05.2022 को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त विक्की कंजड़ पुत्र विसन कंजड़ निवासी परानापुर थाना चौबेपुर व रामसूरत हरिजन पुत्र हीरालाल निवासी कुर्सियां धौरहरा थाना चौबेपुर वाराणसी के विरूद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से सम्बन्धित कार्रवाई किया गया।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
