वाराणसी थाना सारनाथ व एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला से चेन स्नैचिंग करने के मामले में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 अदद मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल व कुल दस हजार दो सौ रुपये नकद बरामद
वाराणसी थाना सारनाथ व एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला से चेन स्नैचिंग करने के मामले में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 अदद मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल व कुल दस हजार दो सौ रुपये नकद बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना सारनाथ व एस०ओ०जी० की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-489/2025 धारा 304(2), 317 (2) बी0एन0एस0 थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तगण 01. किशन पुत्र रामफेर निवासी गली नं0-03 कोर बाबा दीप सिंह तेज नगर थाना बी डिविजन जनपद अमृतसर राज्य पंजाब मूल पता दुर्जनपुर चौराहा कोमेरगढ़ी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा हाल पता ईश्वरपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी व 02. अवतार सिंह उर्फ राजू पुत्र सरवन सिंह निवासी 207 तरनतारन रोड़ पाईमान सिंह रोड़ थाना बी डिविजन जनपद अमृतसर राज्य पंजाब को आज दिनांक-02.11.2025 को समय करीब 03.50 बजे हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग के पास थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल व कुल 10200/- रू0 नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त किशन ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग चेन झपट्टामारी का काम
करते हैं। दिनांक-16.10.2025 को सुबह 05.00 से 06.00 बजे के बीच रोड पर एक महिला जा रही थी उसी का चेन झपट्टामारी किये थे लेकिन उस दिन मैंने व मेरे एक अन्य साथी ने मिलकर यह झपट्टामारी की थी। उस दिन गाड़ी मैं चला रहा था और मेरा साथी पीछे बैठा था उसने ही महिला के गले से चेन की झपट्टामारी की थी और उसके बाद हम लोग गाड़ी को स्पीड से भगाकर मौके से भाग गये थे। मेरे पास से जो पैसा बरामद हुआ है यह उसी चेन झपट्टामारी का है। कीमती जेवरात को हम लोग अवतार सिंह उर्फ राजू को देते थे जो कि सोने-चांदी के आभूषण गलाने का काम करता है और उन्हे बेचकर हमें पैसा देता है। उस दिन की झपट्टामारी से कुल 25300/- रू0 मिले थे, जिसमें से मुझे व मेरे साथी को 9000-9000/-रू0 मिले थे और शेष 7300/-रू० अवतार सिंह उर्फ राजू के पास है जो अभी दिया नहीं है। आज मेरे साथ झपट्टामारी करने के लिये अवतार सिंह उर्फ राजू आया था, जिससे सी०सी०टी०वी० फुटेज में एक ही व्यक्ति बार-बार न आये।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त 1 अदद आलाकत्ल चाकू व खून लगा कपड़ा बरामद
