वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त 1 अदद आलाकत्ल चाकू व खून लगा कपड़ा बरामद
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त 1 अदद आलाकत्ल चाकू व खून लगा कपड़ा बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-505/2025 धारा 115 (2), 118 (1), 105 बी0एन०एस० व बढोत्तरी धारा 238 बी०एन०एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र गुलाब चन्द गुप्ता निवासी म0नं0 सा 14/112 हवेलिया थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को आज दिनांक-02.11.2025 को समय करीब 14.20 बजे मेरेडियन अस्पताल लेढूपुर थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल चाकू व खूनालूद कपड़े को बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-25.10.2025 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने प्रतिवादी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा वादिनी के पति को मारने-पीटने व धारदार चाकू से पेट में मारने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 रामअजोर यादव द्वारा संपादित की जा रही है।
विवरण पूछताछ- अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-24/25.10.2025 की रात में सुनील और उसकी पत्नी कमरा साफ कर रहे थे उसी को लेकर हम लोगों के बीच विवाद हो गया था। झगड़ा होने के कारण मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने अपने घर में रखी सब्जी काटने वाली चाकू से उसको मार दिया था। सुनील को चाकू मारने के बाद उसका खून मेरे कपड़े और चाकू पर लग गया था जिस कारण मैंने चाकू और कपड़े दोनों को अपने कमरे में छिपा दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र गुलाब चन्द गुप्ता निवासी म0नं0 सा 14/112 हवेलिया थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, ▶ उम्र करीब 42 वर्ष ।
गिरफ्तारी दिनांक, समय व स्थान दिनांक 02.11.2025 को समय करीब 14.20 बजे, मेरेडियन अस्पताल
लेढूपुर थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से।
बरामदगी का विवरण- घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल चाकू व खूनालूद कपड़ा बरामद।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 505/2025 धारा 115 (2), 118(1), 105,238 बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष शिवानन्द सिसोदिया थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 रामअजोर यादव थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
3. हे0का0 दिलीप कुमार यादव थाना सारनाथ कमि० वाराणसी ।
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त 1 अदद आलाकत्ल चाकू व खून लगा कपड़ा बरामद
