Action taken on Atiq Ahmed's benami properties property worth Rs 6 crore seized
                                        
 
                                        अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई 6 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रयागराज। कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद, जो पहले ही हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल होने के कारण कुख्यात था, ने अपने दबदबे और डर के बल पर लोगों से कम दामों में जमीनें खरीदी थीं। इन संपत्तियों को बेनामी रूप से उसके करीबी सहयोगियों के नाम पर रजिस्टर कराया गया था। अतीक अहमद ने अपनी ताकत और दबंगई के बल पर यह संपत्तियां कौड़ियों के दाम पर हासिल की थीं।
पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, अतीक अहमद की प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में स्थित दो भूमि संपत्तियां जब्त की गई हैं। पहली संपत्ति ग्राम मीरखपुर, तहसील करछना में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 0.2050 हेक्टेयर है। इसमें से 0.1025 हेक्टेयर की भूमि जब्त की गई है। दूसरी संपत्ति भी इसी गांव में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 0.1278 हेक्टेयर में से 0.03195 हेक्टेयर जब्त की गई है। इन संपत्तियों की वर्तमान बाजार कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई के तहत, प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके साथ ही, न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत पुलिस ने संपत्तियों को सरकारी नियंत्रण में ले लिया है।
प्रशासन का कहना है कि अतीक अहमद की अन्य बेनामी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपराध जगत से अर्जित धन और संपत्तियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
                            