वाराणसी जिला प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा कोर चौक प्रखंड वाराणसी के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ईद उलबफितर की नवाज में ज्ञानवापी


Varanasi ki aawaz
वाराणसी जिला प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा कोर चौक प्रखंड वाराणसी के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ईद उलबफितर की नवाज में ज्ञानवापी
व लंगड़ा हाफिज मस्जिद नई सड़क में निधि देव अग्रवाल डिविजनल वार्डेन चौक प्रखंड के नेतृत्व में चौक प्रखंड के सभी वार्डन/ स्वयंसेवक तत्परता के साथ ड्यूटी में मौजूद थे | ड्यूटी में मौजूद सभी पोस्ट वार्डेन विमल कुमार त्रिपाठी , रवि कौशिक, विट्ठल कपूरिया , रामबाबू गुप्ता, राघवेंद्र शाश्वत, रंजन चटर्जी, देव मनुज अग्रवाल, रघु देव अग्रवाल, प्रभात खेतान,, रजनीश ,मंटू यादव, योगेश झा आदि समस्त सेक्टर वार्डेन,अ•श•द चौक प्रखंड के वार्डेन /स्वयंसेवक मौजूद थे|पर्यवेक्षण में शांति- सौहार्द के निमित्त जिला प्रशासन का सहयोग किया गया |*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
