•   Friday, 02 May, 2025
A grand festival was celebrated at Bakshi Modha on the 134th birth anniversary of Baba Saheb Bhimrao

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बख्शी मोढ़ा में मनाया गया भव्य महोत्सव अंबेडकर पार्क की मांग प्रमुख मुद्दा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बख्शी मोढ़ा में मनाया गया भव्य महोत्सव अंबेडकर पार्क की मांग प्रमुख मुद्दा

प्रयागराज:- ग्राम बख्शी मोढ़ा में सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को भारतीय संविधान के शिल्पकार और महान समाज सुधारक जननायक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद 'नंदा' उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राहुल पासी, अरविंद पासी, मंजेश पासी, श्यामू पासी, साजन निषाद, विशाल पासी, राजेश पाल, आनंद पासी, राजन गौतम, नन्हा पाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम बख्शी मोढ़ा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से अंबेडकर पार्क की स्थापना की मांग को प्रमुखता से उठाना था। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने जो संघर्ष सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में किया, उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए उनके नाम से एक भव्य पार्क का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नंदलाल निषाद ने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। उन्होंने कहा कि समाज की तरक्की शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "आज हम सरकार से मिलने वाले 5 किलो राशन पर निर्भर हैं, लेकिन यदि हमारे बच्चे पढ़-लिख जाएं और अच्छे पदों पर पहुंचें, तो वे 50 किलो राशन की कीमत कमा सकते हैं। जब 50 और 5 को जोड़ेंगे, तो कुल 55 किलो हो जाएगा।" यह बात उन्होंने इस संदर्भ में कही कि शिक्षा से आर्थिक सशक्तिकरण संभव है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को सिर्फ अक्षरज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कारयुक्त शिक्षा भी दी जानी चाहिए, जिससे वे देश और समाज के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

कार्यक्रम के अंत में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीणों ने एक स्वर में अंबेडकर पार्क निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन से शीघ्र पहल की अपील की।

रिपोर्ट- मो. रिजवान प्रयागराज, इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)