ग़ाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चोर/वाछिंत/इनामिया अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 3 अभियुक्त गिरफ्तार


ग़ाज़ीपुर:- पुलिस अधीक्षक द्वारा चोर/वाछिंत/इनामिया अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 38/22 धारा 457, 380 भादवि व मु.अ.सं. 40/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राजू वनवासी उर्फ टिकर पुत्र स्व. पति ग्राम बाराचवर थाना करीमुदीनपुर जनपद गाजीपुर, परदेशी मुसहर पुत्र स्व. रामश्री मुसहर ग्राम बाराचवर थाना करीमुदीनपुर जनपद गाजीपुर व दिनेश वनवासी उर्फ खउआ पुत्र स्व. चिल्लर मुसहर ग्राम बाराचवर थाना करीमुदीनपुर जनपद गाजीपुर को थाना बरेसर पुलिस द्वारा 2 मई 2022 को तिराहीपुर बैरियर से रात्रिगस्त चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो की जामा तलाशी से मु.अ.सं. 40/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित माल एक अदद विद्युत मोटर व हैण्डपम्प व मु.अ.सं. 38/22 धारा 457,380 भादवि से सम्बन्धित माल मशरुका पायल 2 जोड़ी, कान की कील 1, कमर बन्द 1 जोड़ी, हाथ का छल्ला 1 जोड़ी, रिंगदार बिछिया 2, एक चेन की जंजीर व 20700 हजार रुपया नकद बरामद किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, उ.नि. अनिल कुमार मिश्रा, आरक्षी प्रेमनरायण, आरक्षी अतुल कुमार, आरक्षी सतीश कुमार यादव, आरक्षी सन्नी कुमार, आरक्षी दुर्गेश खरवार, आरक्षी चा. सुधीर कुमार शुक्ला शामिल रहे।

वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
